सड़क निर्माण लक्ष्य पूरा करने का मिला टास्क
पटना : राज्य में नेशनल हाइवे के मेंटेनेंस व निर्माण काम समय से पूरा करानेे का अभियंताओं को टास्क मिला है. मार्च तक सड़क मेंटेनेंस व निर्माण काम का हर हाल में पूरा कराने के लिए कहा गया है. पथ निर्माण विभाग की मासिक बैठक में एनएच विंग की समीक्षा हुई. विभागीय सचिव पंकज कुमार […]
पटना : राज्य में नेशनल हाइवे के मेंटेनेंस व निर्माण काम समय से पूरा करानेे का अभियंताओं को टास्क मिला है. मार्च तक सड़क मेंटेनेंस व निर्माण काम का हर हाल में पूरा कराने के लिए कहा गया है. पथ निर्माण विभाग की मासिक बैठक में एनएच विंग की समीक्षा हुई.
विभागीय सचिव पंकज कुमार व परामर्शी सुधीर कुमार ने अभियंताओं को समय पर काम पूरा करने संबंधी ध्यान देने के लिए कहा. केंद्र सरकार ने बिहार में इस साल एनएच के मेंटेनेंस व सड़क निर्माण कराने में बढ़ोतरी की है. इसके तहत तीन सौ किमी एनएच का मेंटेनेंस होना है. 500 किमी एनएच को सात मीटर चौड़ा करना है. सचिव ने अभियंताओं को टेंडर निकालने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. अभियंताओं को प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश मिला है.