21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक पिछले साल से दोगुनी हुई धान की खरीद

पटना : राज्य में धान बेचनेवाले किसानों के ऑनलाइन निबंधन में मिले दस्तावेजों के सत्यापन में देरी की वजह से किसानों को धान बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इस कारण धान में नमी कम होने के बावजूद धान की खरीद में अपेक्षाकृत कम तेजी आयी है. 15 नवंबर से शुरू हुई धान […]

पटना : राज्य में धान बेचनेवाले किसानों के ऑनलाइन निबंधन में मिले दस्तावेजों के सत्यापन में देरी की वजह से किसानों को धान बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इस कारण धान में नमी कम होने के बावजूद धान की खरीद में अपेक्षाकृत कम तेजी आयी है. 15 नवंबर से शुरू हुई धान की खरीद में अब तक 80 हजार टन धान की खरीद हुई है. सहकारिता विभाग का दावा है कि अब तक पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी से अधिक धान की खरीद हुई है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले साल इस समय तक मात्र 35 हजार टन ही धान की खरीद हुई थी. धान खरीद में सुस्ती को देखते हुए विभाग ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को ऑनलाइन निबंधन में किसानों से मिले दस्तावेजों के सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
धान खरीद के नोडल अधिकारी आरपी सिंह ने जिलों के सहकारिता पदाधिकारी को जारी निर्देश में कहा है कि दस्तावेजों के सत्यापन में देरी के कारण धान की खरीद में अवरोध बना हुआ है. इसलिए प्रखंडों के सहाकारिता प्रसार पदाधिकारी को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया जाये. विभाग से मिली सूचना के अनुसार 15 नवंबर 2016 से जारी ऑनलाइन निबंधन में अब तक 3.5 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए निबंधन कराया है. इसमें से अब तक मात्र 1.30 लाख किसानों के दस्तावेज का ही सत्यापन किया जा सकता है. सवा दो लाख से अधिक किसानों को धान बेचने के लिए उनके द्वारा दिये गये दस्तावेजों के सत्यापन का इंतजार हो रहा है.
अधिकारियों को दौरे का निर्देश : धान खरीद में तेजी लाने के लिए धान खरीद के लिए नियुक्त नोडल जिला सहकारिता पदाधिकारी को कम से कम 15 दिनों में एक दिन जिलों के दौरे का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि इससे धान खरीद में आ रही कठिनाई को दूर करना आसान होगा.
धान खरीद के नोडल अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि धान की खरीद में तेजी आयी है. नमी के कम होने के कारण अब धान की खरीद जोर पकड़ेगा. इसके लिए सभी जिलों में धान खरीद केंद्र को राइस मिल से जोड़ने का काम किया जा रहा है. अब तक आठ सौ राइस मिलों को धान खरीद केंद्र से जोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें