Result Scam : बच्चा राय को जमानत नहीं कोर्ट ने मांगी केस डायरी

पटना : पटना हाइकोर्ट ने टापर्स घोटाले के मुख्य अभियुक्त व वैशाली के बिशुनदेव राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय को कोई राहत नहीं दी. जस्टिस वीरेंद्र कुमार के कोर्ट ने बुधवार को बच्चा राय की जमानत याचिका की सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी उपलब्ध कराने को कहा. केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 7:27 AM
पटना : पटना हाइकोर्ट ने टापर्स घोटाले के मुख्य अभियुक्त व वैशाली के बिशुनदेव राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय को कोई राहत नहीं दी. जस्टिस वीरेंद्र कुमार के कोर्ट ने बुधवार को बच्चा राय की जमानत याचिका की सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी उपलब्ध कराने को कहा. केस डायरी आने के बाद अगली सुनवाई होगी. इस मामले में बच्चा राय कई माह से जेल में बंद है.
बिहार बोर्ड में हुए टॉपर घोटाले में बच्चा राय के कॉलेजों की सबसे बड़ी भूमिका रही. बच्चा राय बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर रिजल्ट घोटाला कराता था. रूबी राय के सामने आने के बाद बच्चा राय को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. बच्चा राय अभी जेल में बंद है. एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. इस घोटाले से जुड़े लगभग सभी लोगों को एसटीएफ जेल भेज चुकी है. मामले की सुनवाई लगातार कोर्ट में जारी है.

Next Article

Exit mobile version