शराबबंदी को समर्थन : 21 को बनेगी मानव श्रृंखला, 2 सेटेलाइट कैमरे से ली जायेगी तस्वीर

पटना : नशामुक्ति को लेकर पूरे राज्य में 21 जनवरी को मानव शृंखला का आयोजन किया गया है. अब यह शृंखला दोपहर 12:15 बजे से एक बजे तक (45 िमनट) बनेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों की समीक्षा की. मानव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 7:32 AM
पटना : नशामुक्ति को लेकर पूरे राज्य में 21 जनवरी को मानव शृंखला का आयोजन किया गया है. अब यह शृंखला दोपहर 12:15 बजे से एक बजे तक (45 िमनट) बनेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों की समीक्षा की. मानव शृंखला की फोटोग्राफी और इसके समन्वय का जिम्मा इसरो को सौंपा गया है. इसरो इसमें इंटरनेशनल सेटेलाइट एजेंसी का भी सहयोग लेगा.
पूरे राज्य में मानव शृंखला की तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्य सचिव खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. मानव शृंखला की तसवीर के लिए बुधवार को मुख्य सचिव के साथ इसरो के पांच वैज्ञानिकों की बैठक हुई. बैठक में इसरो के वैज्ञानिकों ने बताया कि फोटोग्राफी के लिए दो सेटेलाइट का उपयोग होगा. इनमें एक इंटरनेशनल एजेंसी का और दूसरा नेशनल सेटेलाइट होगा.
इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने गांधी मैदान का मुआयना भी किया. इसरो के वैज्ञानिकों के अनुसार सेटेलाइट को जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी तय करने में एक से डेढ़ मिनट का समय लगता है.
दोनों सेटेलाइट के बिहार से गुजरने के समय के अनुसार ही मानव शृंखला के समय को 12:15 से 1:15 बजे तक तय किया गया है.
इसकी तैयारी में जुटे शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसरो, हैदराबाद के तीन और इसरो, कोलकाता के दो वैज्ञानिक इसमें सहयोग कर रहे हैं. इनमें इसरो, हैदराबाद के बी नरेंद्र, पी श्रीनिवासलू और इसरो, कोलकाता के डाॅ डी गुप्ता और वाइके श्रीवास्तव शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान में मानव शृंखला के जरिये बिहार का मानचित्र बनेगा. इस दौरान यातायात बंद रहेगा. इसके लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर तक समिति बनायी गयी है. मानव शृंखला नेपाल की सीमा से यूपी और झारखंड की सीमा तक होगी.
15 जनवरी से जिलों में फोटोग्राफी
मानव शृंखला पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ेगी. मुख्यमंत्री का संदेश लेकर जीविका दीदी और साक्षरताकर्मी घर-घर जाने लगे हैं. 15 जनवरी से जिलों में ड्रोन टीम जाकर फोटोग्राफी करेगी. पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने पंचायत प्रतिनिधियों से और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विद्यालय शिक्षा समिति के लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है. पूरे राज्य में वातावरण निर्माण के लिए कई तरह के कार्यक्रम चल रहे है. बालिका स्कूलों में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम होना है. चेतना सभा के जरिये अभिभावकों को शराबबंदी के लाभों को बताया जायेगा.
20 को शाम में मशाल जुलूस निकलेगा
मानव शृंखला में एक किमी में दो हजार लोग शामिल रहेंगे. हर 100 लोगों पर एक सेक्टर इंचार्ज व दो हजार लोगों पर एक कॉर्डिनेटर होगा. 20 जनवरी को शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version