17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU ने चूड़ा-दही भोज के बहाने BJP की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दिया न्योता

पटना : बिहार में मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही चूड़ा-दही भोज के बहाने राजनीतिक मेल मिलाप और एकता दिखाने की तैयारी होने लगी है. इसी क्रम में बिहार में महागठबंधन के मुख्य घटना दल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा 15 जनवरी को चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. […]

पटना : बिहार में मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही चूड़ा-दही भोज के बहाने राजनीतिक मेल मिलाप और एकता दिखाने की तैयारी होने लगी है. इसी क्रम में बिहार में महागठबंधन के मुख्य घटना दल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा 15 जनवरी को चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में जदयू की ओर से भारतीय जनता पार्टी को भी न्योता दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बीजेपी नेताओं को दही-चूड़ा के भोज पर बुलायेंगे. ज्ञात हो कि बिहार में जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के घर आयोजित होने वाला भोज काफी बड़ा होता है और उसमें हजारों लोग शामिल होते हैं.

18 साल से देते आ रहे हैं भोज

जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह गत 18 सालों से चूड़ा-दही का भोज देते आ रहे हैं. दिल्ली में रहने के दौरान वह दिल्ली में ही इसका आयोजन करते थे. इस साल उनका भोज 19वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. आयोजन वशिष्ठ नारायण सिंह के हार्डिंग रोड स्थित आवास पर किया जायेगा. यहां लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए चूड़ा-दही का इंतजाम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रात में लोगों के लिये खिचड़ी के भोज का भी आयोजन किया जायेगा.

शामिल होंगे सभी नेता और विधायक

इस भोज में सत्ताधारी दल के सभी नेता, मंत्री और विधायक शामिल होंगे. भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के अलावा सभी मंत्री शामिल होंगे. भोज में कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे. तीनों दलों के नेताओं के अलावा और भी दलों के नेता और निर्दलीय विधायक भोज में शामिल होंगे. भोज के आयोजन के लिये सभी संबंधित सामग्री का आर्डर दे दिया गया है. गौरतलब हो कि वशिष्ठ नारायण सिंह के यहां का भोज काफी प्रसिद्ध होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें