शराबबंदी पर मानव श्रृंखला में जदयू को भाजपा का समर्थन से एनडीए में सियासत गरमायी

पटना : बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला मेंजदयू को भाजपा के समर्थन से एनडीए में सियासत गरमागयी है. एनडीए में शामिल मुख्य घटक दल लोजपा ने भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जताया है. लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 5:59 PM

पटना : बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला मेंजदयू को भाजपा के समर्थन से एनडीए में सियासत गरमागयी है. एनडीए में शामिल मुख्य घटक दल लोजपा ने भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जताया है. लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि इस मामलेपर एनडीए में सामूहिक फैसला होना चाहिये.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोरचा हमकेप्रमुख जीतन राम मांझीभी भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जता चुके है. वहीं रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा ने मानव श्रृंखला के समर्थन पर अब तक फैसला नहीं लिया है और ये फैसलाचौदह जनवरी को लिया जायेगा. पासवान ने कहा कि उन्होंने कल इस मसले परभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी से बात की है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सारे लोग एनडीए के अंग हैं ऐसे में फैसला सार्वजनिक तौर से लियाजाना चाहिये ताकि किसी को कोई ऐतराज न हो. पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का तुगलकी कानून है. सीएम नीतीश कुमार बतायें कि सर्वदलीय बैठक का क्या नतीजा निकला.

Next Article

Exit mobile version