केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के स्वास्थ में सुधार, आज जायेंगे दिल्ली, आईसीयू में कल हुए थे भर्ती

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के स्वास्थ में अब सुधार है. उन्हें आज बीएसफ के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जायेगा. उन्हेंसांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर कल देर शाम पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. रामविलास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 9:47 PM

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के स्वास्थ में अब सुधार है. उन्हें आज बीएसफ के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जायेगा. उन्हेंसांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर कल देर शाम पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. रामविलास के ओएसडी आर सी मीणा ने बताया था कि सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर पासवान को पटना स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

रामविलास के मंझले भाई और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बताया था कि केंद्रीय मंत्री को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर देर शाम करीब 8.30 बजे अस्पताल लाया गया. पासवान के बीमार पडने की खबर फैलते ही लोजपा समर्थक पटना के बेली रोड स्थित उक्त अस्पताल के बाहर भीड जुटनी शुरु हो गयी.
दिल्ली से कल दोपहर पटना पहुंचे पासवान कल खगडिया में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जाने वाले थे. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद 14 जनवरी को भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पासवान का उसी दिन पटना लौटने का कार्यक्रम था. पटना में 15 तारीख को लोजपा के प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूडा भोज कार्यक्रम में भाग लेने और पे्रस से वार्ता करने के बाद अगले दिन 16 जनवरी को उनका दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था.

Next Article

Exit mobile version