तेजस्वी का आदेश, मशीनरी आने के बाद गांधी सेतु तोड़ने की इजाजत
पटना. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि पूरी तैयारी होने के बाद ही गांधी सेतु तोड़ने की अनुमति दी जायेगी. इससे गांधी सेतु पर आवागमन प्रभावित नहीं होगा. ड्राइंग को पास कराने के साथ सेतु के तोड़ने व निर्माण के लिए मशीनरी आने पर […]
पटना. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि पूरी तैयारी होने के बाद ही गांधी सेतु तोड़ने की अनुमति दी जायेगी. इससे गांधी सेतु पर आवागमन प्रभावित नहीं होगा. ड्राइंग को पास कराने के साथ सेतु के तोड़ने व निर्माण के लिए मशीनरी आने पर ही उसे तोड़ने का काम शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि काम के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए निर्माण कंपनी, एनएच व विभागीय अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार गांधी सेतु की कटिंग पटना साइड से हुई है. उस साइड से काम आगे हो इस पर विभाग की मंशा है, जबकि निर्माण कंपनी हाजीपुर साइड से तोड़ना चाह रही है. कई जगहों पर सेतु के तोड़े जाने से यातायात व्यवस्था में परेशानी होगी. यातायात व्यवस्था बहाल करने को लेकर पटना व वैशाली जिला प्रशासन के साथ विमर्श हुआ है.