42 महीने में कुछ ऐसा हो जायेगा बिहार का लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु

पटना : केंद्र सरकार ने पटना हाइकोर्ट को भरोसा दिलाया है कि काम शुरू होने के 42 महीने में महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस पर 1382 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने सुनवाई की. गुरुवार को सुनवाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:02 AM

पटना : केंद्र सरकार ने पटना हाइकोर्ट को भरोसा दिलाया है कि काम शुरू होने के 42 महीने में महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस पर 1382 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने सुनवाई की. गुरुवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि फरवरी महीने में मरम्मत कार्य आरंभ हो जायेगा. इसके लिए रूस की इफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से करार किया गया है. मरम्मत के क्रम में जो मलवा निकलेगा उसका भी उपयोग किया जायेगा. केंद्र के वकील ने कहा कि उनकी योजना पुल की शुरुआती प्वाइंट से मरम्मत करने की है. इस पर राज्य सरकार के वकील नेआपत्ति जतायी.

राज्य सरकार का कहना था कि शुरुआती प्वाइंट से काम शुरू होने पर पुल पर आवागमन की समस्या बनेगी. इस पर कंपनी ने कहा कि वह नयी तकनीक और नये उपकरणों के सहारे मरम्मत का काम शुरू करेगी. इसके लिए बाहर से मशीनें मंगायी जा रही हैं. सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने पूछा कि दीघा-पहलेजा सड़क पुल को कब से चालू किया जायेगा. कोर्ट ने इसके लिए 27 जनवरी की तिथि मुकर्रर की है.

Next Article

Exit mobile version