21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आफत : चार डिग्री तक गिरेगा पारा, और बढ़ेगी कनकनी

पटना : देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को पटना में न्यूनतम तापमान इस मौसम में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पटना में धूप निकली, पर बुधवार के न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस में आज 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट रिकार्ड की गयी. […]

पटना : देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को पटना में न्यूनतम तापमान इस मौसम में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पटना में धूप निकली, पर बुधवार के न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस में आज 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट रिकार्ड की गयी. शहर में 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली. वहीं, प्रदेश के अन्य तीन प्रमुख शहरों गया, भागलपुर और पूर्णिया के न्यूनतम तापमान मेंभी बुधवार की तुलना में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
मौसम पूर्वानुमान में गुरुवार को प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में सुबह में धुंध अथवा कोहरा छाये रहने और बाद में आकाश के मुख्यत: साफ रहने की संभावना जतायी गयी है. शहर का तापमान गिर सकता है. अगले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही हवाओं की गति तेज होने के कारण कनकनाहट बढ़ने के आसार है.
पटना. कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन ठप है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए दानापुर रेलमंडल की चार जोड़ी ट्रेनों सहित पूमरे से गुजरनेवाली पांच जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द की गयी हैं. यह निर्णय 15 जनवरी तक लागू था. गुरुवार को निर्णय लिया गया कि इसे 15 फरवरी तक विस्तारित किया जायेगा.
ट्रेन का नाम दिन
हावड़ा-पटना जनशताब्दी गुरुवार
पटना-हावड़ा जनशताब्दी गुरुवार
पटना-रांची जनशताब्दी शुक्रवार
रांची-पटना जनशताब्दी शुक्रवार
राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्णक्रांति बुधवार
दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति गुरुवार
राजेंद्र नगर-दिल्ली जनसाधारण बुधवार
दिल्ली-राजेंद्र नगर जनसाधारण गुरुवार
सियालदह-वाराणसी मंगलवार
वाराणसी-सियालदह शुक्रवार
पटना जनशताब्दी गुरुवार को की गयी रद्द
पिछले एक सप्ताह में कोहरा न के बराबर रहा है, फिर भी रेलगाड़ियों की स्पीड किसी बैलगाड़ी की जैसी हो गयी है. ट्रेनें लेट लतीफी में रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रही हैं और ट्रेनों में सुविधा की कमी के कारण यात्रियों का सफर बद से बदतर होता जा रहा है. इस बीच दिल्ली और मुंबई सहित अन्य शहरों से आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं. राजधानी एक्सप्रेस ही डेढ़ घंटे विलंब रही.
अन्य सभी ट्रेनें 10 घंटे से अधिक विलंब से आयीं. विलंब से परिचालन की वजह से गुरुवार को पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी, नॉर्थइस्ट (अप-डाउन) एक्सप्रेस और दिल्ली से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द की गयी. इसके साथ ही चार ट्रेनों को रिशिड्यूल कर रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें