पटना : बिहार में इन दिनों जेपी आंदोलन में शामिल होने वालों को पेंशन देने के मामले ने तूल पकड़ा है. इसे लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. पेंशनरों की सूची में भाजपा के सुशील मोदी भी शामिल हैं. अब सुशील मोदी पर हमला करते हुए जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर आरोप लगाया है. संजय सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि सुशील मोदी को पेंशन देने से पहले सरकार जांच करा ले. सुशील मोदी फर्जी आंदोलनकारी हो सकते हैं. संजय सिंह ने मीडिया को दिये बयान में सुशील मोदी पर हमला बोला है.
जेपी सम्मान पेंशन योजना के लिये हाल में लालू प्रसाद ने आवेदन किया था. मौजूदा समय में सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी, लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी समेत अन्य सभी दिग्गजों के नाम जेपी आंदोलन के पेंशनरों की सूची में हैं. अभी इस पेंशन का 3100 लोग लाभ उठा रहे हैं. इसके तहत पेंशनरों को दस हजार रुपये दिये जाने हैं.