profilePicture

नोटबंदी का विरोध कर रहे लालू का चेहरा बेनकाब

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नोटबंदी का विरोध कर रही राजद का चेहरा बेनकाब हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अत्यंत करीबी और उनके कबाब मंत्री कहे जानेवाले अनवर अहमद के आवामी कोऑपरेटिव बैंक व कई ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 7:48 AM
an image
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नोटबंदी का विरोध कर रही राजद का चेहरा बेनकाब हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अत्यंत करीबी और उनके कबाब मंत्री कहे जानेवाले अनवर अहमद के आवामी कोऑपरेटिव बैंक व कई ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद नोटबंदी का विरोध कर रहे राजद और उसके नेताओं का चेहरा लोगों के सामने है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 साल से बैंक पर कब्जा जमाये अनवर अहमद के जरिये नोटबंदी के बाद 100 से अधिक बेनामी खातों में राजद नेताओं के करोड़ों रुपये के कालेधन को सफेद किया गया.
इस बैंक में लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भी बचत खाते हैं. बैंक से लालू प्रसाद के परिवार का लेन-देन होते रहा है. बैंक में राबड़ी देवी (बचत खाता संख्या 6651) और लालू प्रसाद (बचत खाता संख्या 6040) के खाते हैं . इसमें 9 अप्रैल, 2014 के अनुसार क्रमश:15 लाख 62 हजार और 5 लाख 88 हजार रुपये जमा थे.
लालू प्रसाद का परिवार इस बैंक से कर्ज और अन्य लेन-देन भी करता रहा है. अनवर अहमद के जरिये इस बैंक पर अप्रत्यक्ष तौर पर लालू प्रसाद व उनके परिवार का ही कब्जा है. मोदी ने कहा कि अनवर की पैठ लालू प्रसाद के ड्राइंग रूम से किचेन तक है.

Next Article

Exit mobile version