-
लालू के आवास पर भोज आज, 20 हजार लोगों का है इंतजाम
Advertisement
मकर संक्रांति : बिहार में आज दही-चूड़ा पाॅलिटिक्स, राजनीतिक दूरियां मिटाने की होगी कवायद
लालू के आवास पर भोज आज, 20 हजार लोगों का है इंतजाम पटना : बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर रविवार को आयोजित भोज में भाजपा नेता सुशील मोदी, प्रेम कुमार के अलावा सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस भोज में […]
पटना : बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर रविवार को आयोजित भोज में भाजपा नेता सुशील मोदी, प्रेम कुमार के अलावा सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस भोज में सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम सहित सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है. उनके आवास पर शुक्रवार से ही तैयारी चल रही है.
लोगों को भोज के लिए करीब 60 क्विंटल खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गयी है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष स्वयं इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह ऐसा पर्व है जिसकी प्राचीन परंपरा रही है. इसका आयोजन नये आनाज के आने के बाद किया जाता है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. पिछले 20 वर्षों से वह भोज का आयोजन कर रहे हैं. उनके भोज में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से लेकर पत्रकार स्व प्रभाष जोशी तक शामिल हो चुके हैं.
राज्यपाल ने दी बधाई
पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने बिहारवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. उन्होंने बिहारवासियों के सुखी, समृद्ध और आनंदमय जीवन की कामना की है. उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांतिपर्व सूर्य की दिव्य आराधना और गंगा स्नान के प्रति पवित्र आस्था के प्रकटीकरण का पर्व है. यह प्रकृति से जुड़ाव और श्रद्धा-भाव का पर्व है.
उपेंद्र गुट का भोज आज
मकर संक्रांति पर शनिवार को रालोसपा उपेंद्र गुट भी ‘चूड़ा-दही-तिलकुट भोज’ का आयोजन करेगा. भोज में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे. उक्त जानकारी शुक्रवार को
पार्टी के प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी ने दी.
राज्यपाल कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश को लालू ने दिया न्योता
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा का भोज आयोजित है. लालू-राबड़ी आवास पर 20 हजार लोगों को खिलाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल होंगे.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने खुद उन्हें भोज में आने का न्योता दिया है. संभवत: गया में कालचक्र पूजा में भाग लेकर लौटने के बाद मुख्यमंत्री लालू आवास पर जायेंगे. लालू प्रसाद ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को भी न्योता दिया है. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और भाजपा नेताओं को भी इस बार लालू आवास से न्योता भेजा गया है. राजद विधायक भोला यादव ने बताया कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने दही-चूड़ा के भोज में शामिल होने की बात कहीं है. उनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और सभी दलोें के प्रदेश अध्यक्ष तथा सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. भोज में बेतिया का मरचा चूड़ा और भागलपुर की कतरनी चूड़ा के साथ छपरा, राघोपुर, आरा, गया, पंडारक आदि जगहों से दही मंगायी गयी है. भोला यादव ने बताया कि गया से तिलकुट और पटना सिटी से भुरा मंगवाया गया है.
साथ में चीनी का भी इंतजाम रहेगा. भोला यादव के अनुसार शनिवार को 11 बजे दिन से ही भोज शुरू हो जायेगा. दो दिनों की मकर संक्रांति की भोज की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार को आम लोगों के लिए यह भोज है, वहीं रविवार को अल्पसंख्यकों के लिए यह भोज होगा. भोज में शामिल होने वाले अतिथियों का स्वागत राजद नेताओं के अलावा खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप और तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement