नौका हादसा : सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव ने दुख जताया, जांच के आदेश दिये

पटना : राजधानी के एनआइटी घाट पर हुए नौका हादसे पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख जताया है और हादसे की जांच का आदेश भी दे दिया है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के कुछ देर बाद ही ट्वीट कर दुख जाताया और स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को आवश्‍यक निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 10:18 PM

पटना : राजधानी के एनआइटी घाट पर हुए नौका हादसे पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख जताया है और हादसे की जांच का आदेश भी दे दिया है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के कुछ देर बाद ही ट्वीट कर दुख जाताया और स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को आवश्‍यक निर्देश दिये. इसके अलावा जदयू ने रविवार को मनाया जाने वाला चूडा दही भोज को भी रद्द कर दिया है.

इसके साथ ही उनके सहयोगी और राजद मुखिया लालू यादव ने भी इस हादसे पर गहरा दुख ट्वीट के माध्‍यम से जताये. उन्‍होंने लिखा, गंगा में नाव डूबने की दुःखद घटना से मर्माहत हूं. सरकार ने राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच का आदेश दिया है.

गौरतलब हो कि गंगा दियारा से एनआइटी घाट के लिए आ रही पर्यटकों से भरी नाव शनिवार की शाम करीब पांच बजे 10 मीटर आगे बढ़ने के बाद गंगा नदी में धंस गयी. बताया गया की नाव ओवरलोड थी, अनुमान के मुताबिक नाव पर 20 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन उस पर करीब 70 लोग सवार थे. इस बड़े हादसे में अब तक 21 लोगों के मौत की पुष्टि की गयी है, जबकि 20 लोगों को गंभीर हालत में नदी से निकाल कर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version