पटना : इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार, पारा 4.8 डिग्री पहुंचा, 5वीं तक स्कूल 16-17 को रहेंगे बंद
पटना : देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान इस मौसम में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मकर संक्रांति पर पटना में बेहतर धूप निकली. दोपहर एक बजे तापमान करीब 21 डिग्री होने से लोगों ने स्वेटर […]
पटना : देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान इस मौसम में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मकर संक्रांति पर पटना में बेहतर धूप निकली. दोपहर एक बजे तापमान करीब 21 डिग्री होने से लोगों ने स्वेटर उतार दी, तो शाम होते ही हवा सर्द हो गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हालांकि, शहर के ऊपर डेवलप सिस्टम के अनुसार सोमवार से मौसम में बदलाव आ सकता है और तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी शहरों के आंकड़ों के मुताबिक सूबे का सबसे ज्यादा ठंड सबौर में पड़ी. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहा. गया, पूर्णिया और भागलपुर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.9, 5.1 और 7.5 डिग्री रहा.
कई ट्रेनों अब भी घंटों लेट
पटना. ट्रेनों की रफ्तार में सुधार हुआ है. दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें पहले जहां 20 से 30 घंटे विलंब चल रही थीं, वहीं अब 2-3 घंटे की विलंब हो रही हैं. शनिवार को राजधानी डेढ़ घंटे, तो संपूर्णक्रांति दो घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के साथ श्रमजीवी, विक्रमशिला एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से रवाना हुईं.
हालांकि, कोटा, अमृतसर और श्रीगंगानगर से आनेवाली ट्रेनें घंटों वि लंब से जंकशन पहुंचीं. शुक्रवार की कोटा-पटना एक्सप्रेस रद्द करने के बावजूद शनिवार को कोटा स्टेश न से खुलनेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से रवाना नहीं हुईं. इससे यह ट्रेन 12 घंटे की देरी से जंकशन पहुंची. यही वजह है कि शनिवार को जंकशन से खुलनेवाली पटना-कोटा एक्सप्रेस को 14 घंटे रिशिड्यूल कर रात्रि दो बजे जंकशन से रवाना की गयी.
5वीं तक स्कूल 16 व 17 को रहेंगे बंद
पटना. प्रदेश में पड़ रही कड़ा के की ठंड को देखते हुए पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक के क्लास को दो दिनों तक बंद रखा है. 16 और 17 जनवरी को पांचवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, छठी से ऊपर के क्लास नौ बजे के बाद चलेंगे.