पांच साल में नहीं वसूल पाया परिवहन विभाग

वाहनमालिकों पर 185 करोड़ बकाया मार्च में वसूली अभियान में तेजी लाने की तैयारी पटना : परिवहन विभाग पांच वर्षो में वाहनों से 185.47 करोड़ का बकाया कर वसूलने में विफल रहा है. कर्मचारियों का संकट झेल रहा विभाग समय-समय पर वसूली अभियान तो चलाता है, लेकिन उसे सफलता न के बराबर मिल पा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 4:47 AM

वाहनमालिकों पर 185 करोड़ बकाया

मार्च में वसूली अभियान में तेजी लाने की तैयारी

पटना : परिवहन विभाग पांच वर्षो में वाहनों से 185.47 करोड़ का बकाया कर वसूलने में विफल रहा है. कर्मचारियों का संकट झेल रहा विभाग समय-समय पर वसूली अभियान तो चलाता है, लेकिन उसे सफलता न के बराबर मिल पा रही है. पांच वर्षो में विभाग अधिकतम 2.77 प्रतिशत ही बकाया वसूली कर पाया है.

मार्च, 2009 तक वाहनों पर टैक्स बकाया 118.50 करोड़ था, जो 2013 तक 185.47 करोड़ तक पहुंच गया है. पांच वर्षो में परिवहन विभाग महज 10.88 करोड़ की ही बकाया वसूली कर पाया है. इस मामले में विभाग ने नीलामपत्र वाद दायर किया है. इस अभियान के बाद विभाग को बकाया की वसूली में सफलता मिलने की उम्मीद है. लेकिन, सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि वर्ष 2012-13 में विभाग ने 32 वाहनों के खिलाफ 2.10 करोड़ का आरोप तक तय नहीं किया गया है.

वर्ष 2012-13 के दौरान विभाग मात्र एक मामले में 56,584 रुपये की वसूली करने में सख्ती दिखायी है. जिलों में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर डीटीओ के रूप में तैनाती और 35 नये मोटर यान निरीक्षकों की बहाली के बाद वसूली अभियान में विभाग तेजी लायेगा. मार्च में बकायेदार वाहन मालिकों से बकाया वसूली के लिए विभाग राज्यस्तरीय अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version