हर जिले में एक हेड कॉलेज
जिले के बाकी कॉलेजों की करेगा मॉनीटरिंग मगध विश्वविद्यालय से होगी शुरुआत पटना : सूबे के सात विश्वविद्यालयों के कॉलेज एक से अधिक जिलों में है. हर जिले में इन कॉलेजों का एक हेड कॉलेज होगा. ये हेड कॉलेज जिले के अन्य कॉलेजों की मॉनीटरिंग करेंगे. इसकी शुरुआत मगध विवि से हो रही है. मगध […]
जिले के बाकी कॉलेजों की करेगा मॉनीटरिंग
मगध विश्वविद्यालय से होगी शुरुआत
पटना : सूबे के सात विश्वविद्यालयों के कॉलेज एक से अधिक जिलों में है. हर जिले में इन कॉलेजों का एक हेड कॉलेज होगा. ये हेड कॉलेज जिले के अन्य कॉलेजों की मॉनीटरिंग करेंगे. इसकी शुरुआत मगध विवि से हो रही है. मगध विवि के जिन-जिन जिलों में कॉलेज हैं, उस जिले के एक कॉलेज को जिले के कॉलेजों का हेड बनाया जायेगा.
मगध विवि के पटना में कई कॉलेज हैं. इसमें एएन कॉलेज को हेड कॉलेज बनाया जा सकता है. एएन कॉलेज बाकी अन्य कॉलेजों के कामकाज को देखेगा. हेड कॉलेज विवि व कॉलेजों के बीच कड़ी का काम करेंगे. मगध विवि का गया व पटना के अलावा औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल व नालंदा में कॉलेज हैं. इन जिलों में एक कॉलेज हेड होगा.
वहीं, पटना विवि के सभी कॉलेज पटना जिले में ही हैं. इसलिए यहां कोई हेड कॉलेज नहीं होगा. बीआर बिहार विवि का पांच जिलों में, जेपी विवि का दो जिलों में, तिलकामांझी विवि का छह जिलों में, वीर कुंवर सिंह विवि का तीन जिलों में, एलएन मिथिला का तीन और बीएन मंडल विवि का छह जिलों में कॉलेज हेड बनेगा.