नाव दुर्घटना को लेकर लालू ने उठाया अपनी ही सरकार पर सवाल
पटना : बिहार की राजधानी पटना में हुए नाव हादसे के लिये लापरवाह और लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है. लालू के मुताबिक जब पर्यटन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया गया था तो सुरक्षा व्यवस्था भी उसी […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में हुए नाव हादसे के लिये लापरवाह और लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है. लालू के मुताबिक जब पर्यटन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया गया था तो सुरक्षा व्यवस्था भी उसी तरह का मजबूत होना चाहिये था. लालू ने इस हादसे के लिये प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए विभाग और उसके संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करनी चाहिये थी. लालू ने सख्त लहजे में कहा है कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. लालू ने कहा कि उन्हें भी पतंगबाजी के आयोजन की जानकारी नहीं थी. उन्हें हादसे के बाद पता चला कि वहां इस तरह का कोई आयोजन था.
लालू प्रसाद यादव ने हादसे के बाद ट्वीट कर लोगों को कहा कि गंगा में नाव डूबने की दुःखद घटना से मर्माहत हूं. सरकार ने राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच का आदेश दिया है. हादसे के बाद लालू के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के अल्पसंख्यक समुदाय के लिये दिये गये भोज को रद्द कर दिया. आवास पर पहुंचे लोगों को लालू ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आखिर भोज को क्यों रद्द कर दिया गया. गौरतलब हो कि गंगा पार आयोजित पतंगोत्सव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार हो जाने की वजह से नाव डूब गयी, जिसमें 25 लोग मारे गये. घटना के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. हालांकि लालू ने व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़ा किया है.