लालू बोले, नेताजी से अपील करूंगा कि अखिलेश को बधाई दें

पटना/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर वर्चस्व और उसके चुनाव चिन्ह पर कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव खेमे के बीच चुनाव आयोग में चल रही दस्तावेजी जंग अखिलेश के पक्ष में गयी है और चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम तथा उसके चुनाव चिन्ह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 8:29 PM

पटना/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर वर्चस्व और उसके चुनाव चिन्ह पर कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव खेमे के बीच चुनाव आयोग में चल रही दस्तावेजी जंग अखिलेश के पक्ष में गयी है और चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम तथा उसके चुनाव चिन्ह साइकिल पर अधिकार दे दिया है. अखिलेश यादव को साइकिल चुनाव चिन्ह मिलने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मुलायम सिंह यादव से अपील करेंगे कि नेताजी अखिलेश को बधाई दें.

राजद सुप्रीमो ने इस मामले पर ट्वीट किया है और कहा कि ये यूपी नहीं देश का चुनाव है. अबउत्तर प्रदेश में फासीवादी व फिरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णतः निश्चितहै.उन्होंने बधाई देतेहुए कहा, समाजवादी पार्टी एकजुट, सब पहले जैसा.

अपने एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने लिखा हैकि अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय है. सब एकजुट है और हमसब मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों को हरायेंगे. साथ ही उन्होंने लिखा है, सपा नेताजी की बनायी हुई पार्टी है. नेताजी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे. भाजपाई हाथ मलते रह गये.

मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी के दस्तखत से आज शाम जारी आदेश में आयोग ने कहा, अखिलेश के नेतृत्व वाला खेमा ही समाजवादी पार्टी है और उसे ही पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल पाने का हक है. आदेश पर जैदी के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्तों के भी हस्ताक्षर हैं. आयोग ने अपने आदेश में कहा, आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार के बाद यह पाया कि अखिलेश खेमा ही असली समाजवादी पार्टी है और वह ही पार्टी के नाम तथा चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के मुताबिक साइकिल चुनाव चिह्न के इस्तेमाल के हकदार हैं.

Next Article

Exit mobile version