निगरानी की फाइल गायब, 11 सहायकों पर होगी प्राथमिकी
पटना : नगर निगम से निगरानीवाद की फाइल गायब होने के आरोप में 11 पूर्व कार्यालय सहायकों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है. अवैध निर्माण को लेकर चल रहे निगरानीवाद केस संख्या 41 बी/99 की संचिका नगर निगम से गायब हो गयी है. निगरानी बाद का मामला 1999 से चल रहा है. […]
पटना : नगर निगम से निगरानीवाद की फाइल गायब होने के आरोप में 11 पूर्व कार्यालय सहायकों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है. अवैध निर्माण को लेकर चल रहे निगरानीवाद केस संख्या 41 बी/99 की संचिका नगर निगम से गायब हो गयी है. निगरानी बाद का मामला 1999 से चल रहा है. इस दौरान अगस्त 2016 से निगम से खोजबीन में फाइल गायब होने की बात सामने आयी.
निगरानी पदाधिकारी ने कोतवाली थाना में 1999 से लेकर अभी तक के निगरानी शाखा के कार्यालय सहायकों पर फाइल गायब होने का दोषी माना है. इसमें कैलाश प्रसाद, दीपक कुमार, फैयाज अहमद, सुनील कुमार सिंह, दूधेश्वर पासवान, योगेश लाल रजक, रोहित कुमार, शिवराज कुमार यादव, रोशन कुमार मिश्र व रोहित कुमार का नाम प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. वहीं निगरानी पदाधिकारी ने बताया कि मामला सूचना आयोग के शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. पहले सनहा दर्ज कराया गया था, लेकिन अब प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार मामला बोरिंग रोड के क्षेत्र व नागेश्वर कॉलोनी के भवन के अवैध निर्माण का है.
पटना. शहर के सफाई का स्तर एक बार फिर गिरने लगा है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने सभी कार्यपालक अधिकारियों को पत्र लिख इस पर रिपोर्ट मांगी है. नगर अायुक्त ने कहा है कि सफाई में गिरावट हो रही है. इसका कारण बताया जाये और उसमें सुधार किया जाये. उन्होंने सफाई के स्तर को प्रकाश पर्व की तरह रखने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा आदेश के अनुरूप किस सड़क की सफाई दो बार व किस सड़क की सफाई एक बार किया जा रहा है, इसकी सूची भेजी जाये. वहीं नगर अायुक्त ने सफाई के लिए नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव से एक करोड़ 11 लाख 93 हजार रुपये राशि आवंटित करने की मांगी की है, ताकि दो पाली व रात्रि में जिन 574 अतिरिक्त मजदूरों को लगाया गया है उनका मार्च तक भुगतान किया जा सके. गौरतलब है कि सफाई के लिए निगम के नूतन राजधानी अंचल में 300, कंकड़बाग में 71, बांकीपुर में 103 व पटना सिटी में 100 अतिरिक्त मजदूरों को लगाया गया है.