इस बार 12.52 लाख परीक्षार्थी देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा
पटना. इंटरमीडिएट 2017 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए सोमवार को ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म के लिए अंतिम तारीख थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार अब फॉर्म की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. अंतिम दिन नियमित और प्राइवेट कोटी के लगभग 4000 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा. वहीं, 3000 एक्स परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरे. इंटर में इस […]
पटना. इंटरमीडिएट 2017 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए सोमवार को ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म के लिए अंतिम तारीख थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार अब फॉर्म की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. अंतिम दिन नियमित और प्राइवेट कोटी के लगभग 4000 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा. वहीं, 3000 एक्स परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरे. इंटर में इस बार 12 लाख 52 हजार 715 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, मैट्रिक का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 18 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के भरा जायेगा. वहीं, 20 तक विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा. अभी तक मैट्रिक के लिए 13 लाख, 28 हजार 401 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे हैं. वहीं, चार लाख एक हजार 493 एक्स परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के परीक्षा फॉर्म की तिथि अब नहीं बढ़ायी जायेगी.
एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी सप्ताह में : इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. समिति की मानें, तो परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जनवरी के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड निर्गत करने की तैयारी समिति द्वारा की जा रही है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र के नाम के साथ विषय की भी जानकारी इस बार दी जायेगी.