profilePicture

8.5 लाख पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे

पटना. पंचायती राज विभाग ने पंचायत के प्रतिनिधियों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि करीब 8.50 लाख जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. विभागीय मंत्री कपिलदेव कामत ने सभी जिला पंचायती राज प्रतिनिधियों को पत्र भेज कर सामाजिक बदलाव के इस कार्य में शामिल होने की अपील की. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 7:21 AM
पटना. पंचायती राज विभाग ने पंचायत के प्रतिनिधियों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि करीब 8.50 लाख जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. विभागीय मंत्री कपिलदेव कामत ने सभी जिला पंचायती राज प्रतिनिधियों को पत्र भेज कर सामाजिक बदलाव के इस कार्य में शामिल होने की अपील की. उन्होंने ने बताया कि मानव शृंखला में सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य भाग लेंगे.
पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 258906 है. राज्य के 1,14000 वार्डों में सात सदस्यीय वार्ड विकास समिति का गठन किया गया है. इसके 8,32571 सदस्यों से अपील किया गया है कि वे भी खुद शामिल हों और साथ में अपने वार्ड के जनसमुदाय को भी इस आयोजन में शामिल कराने की अपील करें.

Next Article

Exit mobile version