चार साल में बन जायेंगी 65 हजार किमी ग्रामीण सड़कें

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग अगले चार वित्तीय वर्ष में 65 हजार किलोमीटर सड़क बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है. सड़क निर्माण की दो प्रमुख योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( पीएमजीएसवाइ) व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सहित अन्य योजनाओं के जरिये हर साल 15 हजार किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 7:25 AM
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग अगले चार वित्तीय वर्ष में 65 हजार किलोमीटर सड़क बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है. सड़क निर्माण की दो प्रमुख योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( पीएमजीएसवाइ) व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सहित अन्य योजनाओं के जरिये हर साल 15 हजार किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण होगा. वित्तीय वर्ष 2020-21 तक राज्य के सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ने की योजना है. 400 से अधिक पुल-पुलिया का भी निर्माण होगा.
विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने समय पर सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण कार्य विभाग के पास 127723 किमी सड़क है,जिसमें से 62323 किमी सड़क का निर्माण हो चुका है. 100 से कम की आबादी वाले बसावटों में पंचायत से सड़क बनेगी. ग्राम सड़क संपर्क योजना के स्वरूप में भी बदलाव किया जा रहा है. सड़क निर्माण पर 400 अरब से अधिक खर्च आने की उम्मीद है. पुल-पुलिया के निर्माण पर 1000 करोड़ खर्च आयेगा.
दलाई लामा ने नीतीश को पत्र लिख दिया धन्यवाद
पटना : तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर कालचक्र पूजा के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया है. सोमवार को बोध गया से रवाना होने के पूर्व दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को बोध गया के बोधि वृक्ष के आसपास की सुरक्षा व रखरखाव को और बेहतर बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि वह इसके लिए धन्यवाद देते हैं.
अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि दो सप्ताह तक चलने वाले कालचक्र पूजा में 92 देशों के 1.75 लाख लोग बोध गया आये. इन सबकी सुरक्षा, ठहरने के इंतजाम, पूजा के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं. इसके लिए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म में कालचक्र पूजा का विशेष महत्व है. इस आयोजन के लिए राज्य सरकार के विभिन्न महकमों की ओर से तैयारी की गयी और सारे अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कालचक्र पूजा में सहयोग किया. उन्होंने मुख्यमंत्री की स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि आपकी लीडरशिप और निखरे, ताकि प्रदेश का और विकास हो.

Next Article

Exit mobile version