नाव दुर्घटना की सर्वदलीय कमेटी से जांच हो : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार सर्वदलीय कमेटी बनाकर नाव दुर्घटना की जांच कराये. हादसे के 48 घंटे बाद भी एक भी अधिकारी के खिलाफ न प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, न किसी का तबादला किया गया और न किसी को निलंबित किया गया. उन्होंने […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार सर्वदलीय कमेटी बनाकर नाव दुर्घटना की जांच कराये. हादसे के 48 घंटे बाद भी एक भी अधिकारी के खिलाफ न प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, न किसी का तबादला किया गया और न किसी को निलंबित किया गया. उन्होंने कहा कि नाव के मल्लाह और बंद पड़े डिज्नीलैंड के संचालक पर तो एफआईआर दर्ज करायी गयी, लेकिन अफसरों को छोड़ दिया गया.
किया प्रशासन केवल उन्हीं कार्यक्रमों में मुस्तैदी दिखायेगा, जिनसे मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय छवि चमकायी जाती है. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार यदि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करना चाहते हैं, तो उन्हें किसी गांधीवादी नेता की अध्यक्षता में सर्वदलीय जांच समिति का गठन करना चाहिए. अधिकारियों की जांच समिति बिल्कुल भरोसेमंद नहीं है. शोक के माहौल में मानव शृंखला की तारीख भी बदली जानी चाहिए. मुख्यमंत्री बतायें कि इससे पहले हुए हादसों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई.