छात्राओं संग डांस करने पर बिहार के ”लवगुरु” प्रो मटुकनाथ सस्पेंड

पटना : बिहार में पटना विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो मटुकनाथ को विवि के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया. इस बार उनपर विभाग के द्वारा 6 अक्टूबर को आयोजित एक विभागीय समारोह में हिंदी विभाग के ही पूर्व शिक्षक शंकर प्रसाद के साथ छात्राओंसंग डांस करने, छात्रों को प्रताड़ित करने और एक कर्मचारी रामजीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:02 PM

पटना : बिहार में पटना विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो मटुकनाथ को विवि के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया. इस बार उनपर विभाग के द्वारा 6 अक्टूबर को आयोजित एक विभागीय समारोह में हिंदी विभाग के ही पूर्व शिक्षक शंकर प्रसाद के साथ छात्राओंसंग डांस करने, छात्रों को प्रताड़ित करने और एक कर्मचारी रामजीवन यादव को निकालने तथा उसका पेमेंट नहीं करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

यह दूसरी बार है जब प्रो मटुकनाथ को सस्पेंड किया गया है. एक बार पहले भी प्रो मटुकनाथ को अपनी ही एक छात्रा जूली के साथ प्रेम प्रसंग के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय वे बीएन कॉलेज में शिक्षक थे. बाद में राजभवन के आदेश के बाद उनका सस्पेंशन वापस हो गया था.

पीयू के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन मामलों की जांच की जायेगी. जिसके लिए जल्द ही कमेटी के गठन भी किया जायेगा. जिसकी घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जायेगी. विवि द्वारा जारी नोटिफिकेशन में प्रो मटुकनाथ को सस्पेंशन के दौरान पटना ट्रेनिंग काॅलेज रिपोर्ट करने को कहा गया है. साथ ही जांच कमेटी के साथ को-आॅपरेट करने को कहा गया है.

मटुकनाथ के अलावा पीजी विभाग के एक और शिक्षक दिलीप राम को भी सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन विवि के द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी प्रभारी होने के नाते उन आदेशों का तत्काल पालन नहीं करने को इसका कारण बताया जा रहा है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस से विवि की छवि धूमिल हुई है और एकेडमिक एटमोशफेयर खराब हुआ है. नोटिफिकेशन में जेआरएफ छात्र पंकज राय के स्काॅलरशिप की राशि को रोकने, छात्रों को परीक्षा देने से रोकने, एक कर्मचारी डा रामजीवन यादव का विवि के आदेश के बाद भी पेमेंट रोकने आदि का चार्ज लगाया गया है.

प्रो शरदेन्दू कुमार को दिया गया चार्ज
पटना कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो शरदेन्दू कुमार को पीयू के हिंदी विभाग का चार्ज दिया गया है. अगले आदेश तक वे इस पद पर बने रहेंगे. प्रो शरदेन्दू कुमार को मंगलवार को पटना कॉलेज से रिलीव कर दिया गया और उन्होंने हिंदी विभाग में जाकर पदभार ग्रहण भी कर लिया है. इस मौके पर विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों ने फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बुधवार से वे नियमित रूप से यहां कार्यभार संभालेंगे. विभाग के ही सीनियर शिक्षक प्रो तरुण कुमार को पटना कॉलेज के हिंदी विभाग में हिंदी विभागाध्यक्ष का चार्ज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version