अब नहीं होगा जाम व अतिक्रमण

पटना सिटी: पानी-बिजली व साफ -सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को मिले, इसके लिए शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी थी. बैठक में सड़क जाम, अतिक्रमण और वाहनों के सुचारु ढंग से परिचालन कैसे हो, इस पर रणनीति बनायी गयी. हालांकि, बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

पटना सिटी: पानी-बिजली व साफ -सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को मिले, इसके लिए शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी थी.

बैठक में सड़क जाम, अतिक्रमण और वाहनों के सुचारु ढंग से परिचालन कैसे हो, इस पर रणनीति बनायी गयी. हालांकि, बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जजर्र बिजली तार व ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी का मामला भी उठाया. सदस्यों ने बताया कि फुटपाथ पर कारोबार करनेवालों की वजह से सड़कें सिकुड़ गयी हैं. इस कारण जाम लगता है.

इतना ही नहीं मिट्टी -गिट्टी के कारोबारी भी सड़कों पर कब्जा कर कारोबार करते हैं. ऑटोचालक बीच रास्ते में यात्रियों को उतारने व बैठाने का काम करते हैं. ऐसे में सिकुड़ी सड़कों पर वाहनों का परिचालन सुचारु ढंग से नहीं होता है. हालांकि, बैठक में ट्रैफिक नियम को अमल में लाने , ऑटो की परमिट चेक करने और फुटपाथी दुकानदारों पर कार्रवाई का दायित्व थानाध्यक्षों को दिया गया ताकि जाम व अतिक्रमण की समस्या से निबटा जा सके. बैठक का संचालन नियंत्रण कक्ष प्रभारी पवन कुमार मिश्र ने किया.

बैठक में वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा, डॉ अनुपमा कुमारी, प्रभारी डीएसपी एम अहमद, थानाध्यक्षों के साथ विद्युत विभाग गुलजारबाग व पटना सिटी प्रमडंलों के अभियंता, जल पर्षद, निगम व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों में पार्षद मुमताज जहां, बलराम चौधरी, धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, गुलफिजां जबी, संजय माली, पार्षद प्रतिनिधियों में राजेश राय, मो जावेद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version