profilePicture

गंगा नदी में अब भी चल रहीं 500 से ज्यादा प्राइवेट नावें

नाव की मोटर बंद, ढाई घंटे बीच नदी में फंसे 50 यात्री सबलपुर दियारे के नाव हादसे को याद कर सहम गये थे यात्री पटना/दानापुर : गंगा नदी में एक बार फिर बीच मझधार में नाव के फंस जाने का मामला सामने आया है. नाव पर प्रखंड प्रमुख समेत करीब 50 लोग सवार थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 7:08 AM
नाव की मोटर बंद, ढाई घंटे बीच नदी में फंसे 50 यात्री
सबलपुर दियारे के नाव हादसे को याद कर सहम गये थे यात्री
पटना/दानापुर : गंगा नदी में एक बार फिर बीच मझधार में नाव के फंस जाने का मामला सामने आया है. नाव पर प्रखंड प्रमुख समेत करीब 50 लोग सवार थे और नाव काे संचालित करनेवाला मोटर अचानक बंद हो गया. ऐसे में मकर संक्रांति का नाव हादसा यात्रियों के जेहन में दौड़ गया.
नाव बीच में ठहर गयी. डूबने जैसी स्थिति तो नहीं बनी, लेकिन लोग पूरी तरह से भयभीत हो गये थे. खास बात यह है कि संकट की यह स्थिति ढाई घंटे तक बनी रही. काफी प्रयास के बाद दूसरी नाव मंगवायी गयी और फिर लोग को उस पार उतरा गया. इस बीच दहशत का यह आलम था कि लाेग पूरे समय भगवान का नाम जपते रहे.
दरअसल मंगलवार को बीच गंगा में मोटर के अचानक बंद हो जाने से नाव फंस गयी. नाव पर सवार प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार समेत 50 यात्री करीब ढाई घंटे तक बीच गंगा में फंसे रहें.
इसकी बाद दूसरी नाव से फंसे हुए यात्रियों को पीपा पुल घाट सुरक्षित लाया गया. प्रमुख सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे कासीमचक पंचायत के हरशमचक में हरि कीर्तन से भाग लेकर नाव पर सवार होकर लोग लौट रहे थे. नाव पर पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार समेत करीब 50 यात्री सवार थे. बताया जाता है कि कासीमचक घाट से नाव खुलने के बाद बीच गंगा में नाव का मोटर अचानक बंद हो गया. इससे नाव पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन से दूसरी नाव मंगायी गयी. नाव आने में करीब ढाई घंटे लगे. ढाई घंटे तक बीच नाव पर यात्री भगवान का नाम जपते रहे. साढ़े चार बजे दूसरी नाव पहुंची, तो सभी यात्री उस पर सवार होकर पीपा पुल घाट सुरक्षित पहुंचे. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि बीच गंगा में फंसी नाव पर से सभी यात्रियों को सुरक्षित पीपा पुल घाट लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version