बिना फोटो पर साइन भर दिया फॉर्म

बिहार बोर्ड का 5,432 परीक्षार्थियों का साइन फिर से लेने का निर्देश पटना : परीक्षा फॉर्म में परीक्षार्थी के फोटो पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर होना जरूरी है. बिना फोटो पर हस्ताक्षर के परीक्षा फाॅर्म को पूरा नहीं माना जायेगा. स्कूल या कॉलेज प्रशासन परीक्षा फाॅर्म को ऑनलाइन सबमिट तो कर दिया है, लेकिन फोटो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 7:10 AM
बिहार बोर्ड का 5,432 परीक्षार्थियों का साइन फिर से लेने का निर्देश
पटना : परीक्षा फॉर्म में परीक्षार्थी के फोटो पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर होना जरूरी है. बिना फोटो पर हस्ताक्षर के परीक्षा फाॅर्म को पूरा नहीं माना जायेगा. स्कूल या कॉलेज प्रशासन परीक्षा फाॅर्म को ऑनलाइन सबमिट तो कर दिया है, लेकिन फोटो पर हस्ताक्षर नहीं करवाया है. ऐसे 5,432 मामले सामने आये हैं.
अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन स्कूल और कॉलेज से संपर्क करके उन्हें फोटो पर छात्र के हस्ताक्षर लेने का निर्देश दे रहा है. ज्ञात हो कि अॉनलाइन इंटर के परीक्षा फाॅर्म में सारा कुछ ऑनलाइन करना है. छात्र से हस्ताक्षर लेकर उसे स्कैन करके परीक्षा फाॅर्म में डालना है. लेकिन कई स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने ऐसा नहीं किया है.
एडमिट कार्ड में होगा हस्ताक्षर वाले फोटो का स्कैन : समिति द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2017 के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर उनके उसी फोटो को डाला जायेगा, जो उनके परीक्षा फाॅर्म में है. इस कारण फोटो पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version