Advertisement
56.4 किमी तक होंगे स्कूलों के विद्यार्थी
हर स्कूलों को 11 बजे मानव शृंखला स्थल पर है पहुंचना पटना : मध निषेध अभियान में पटना के तमाम स्कूल और कॉलेज को शामिल किया जायेगा. हर स्कूल और काॅलेज से को दो सौ मीटर तक की दूरी में मानव श्रृंखला बनाने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज और स्कूली विद्यार्थी मिलकर 56.4 किलोमीटर […]
हर स्कूलों को 11 बजे मानव शृंखला स्थल पर
है पहुंचना
पटना : मध निषेध अभियान में पटना के तमाम स्कूल और कॉलेज को शामिल किया जायेगा. हर स्कूल और काॅलेज से को दो सौ मीटर तक की दूरी में मानव श्रृंखला बनाने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज और स्कूली विद्यार्थी मिलकर 56.4 किलोमीटर तक का मानव शृंखला बनाया जायेगा. किस एरिया में कौन से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी रहेंगे, इसकी सूचना तमाम स्कूल और कॉलेज प्रशासन को दे दी गयी है. मानव शृंखला में हर स्कूल के बच्चों को 11 बजे अपने प्वाइंट पर पहुंच जाना है.
सेंटर वाइज बांटे गये नोडल पदाधिकारी: मानव शृंखला काे कई सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में नोडल पदाधिकारी बनाये गये है. साथ में पुलिस पदाधिकारी को भी सेक्टर के अनुसार लगाया गया है. हर सेक्टर में जो भी मानव शृंखला लगाया जायेगा, उसकी पूरी जिम्मेवारी नोडल पदाधिकारी की होगी.
इन एरिया के स्कूल होंगे शामिल
गांधी मैदान से एनआइटी, अशोक राजपथ तक शामिल स्कूल : क्राइस्ट चर्च स्कूल, बीएन कॉलेज, हिंदी मध्य विद्यालय, बाकरगंज, बीएन काॅलेजिएट, प्राथमिक विद्यालय, अंटाघाट, सेंट जोसफ कॉवेंट, पटना मुसलिम हाइस्कूल, मोहन राय सेमिनरी स्कूल, मुरादपुर मध्य विद्यालय, बिहारी साव लेन, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, नया टोला, अघोर प्रकाश शिशु सदन प्लस टू मनोरमा विद्यापीठ
इकोपार्क गेट नंबर एक और दो, अब्दुल बारी सिद्दीकी का आवास, राजधानी वाटिका : दयानंद बालक उच्च विद्यालय, दया नंद बालिका उच्च विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय, यारपुर
गांधी मैदान से मौर्या लोक तक : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, गोलघर, होली मिशन स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज
मौर्यालोक से बिहार म्यूजियम तक : कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज, पटना वीमेंस कॉलेज, माउंट कार्मेल हाइस्कूल
बिहार म्यूजियम से ऑफिसर्स आवास, बेली रोड : एलएन मिश्रा इंस्टीच्यूट, बालक मध्य विद्यालय, पुनाइचक, राम लखन सिंह यादव स्कूल, रामधन सर्वेादय मध्य विद्यालय, केवी सहाय हाई स्कूल, नवीन कन्या मध्य विद्यालय, राजवंशीनगर, बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर, कन्या उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर
ऑफिसर्स आवास, बेली रोड से जगदेव पथ नंबर 51 तक : बालक मध्य विद्यालय, शास्त्रीनगर, कन्या मध्य विद्यालय, शास्त्रीनगर, डीएवी, बीएसइबी, केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड
जगदेव पथ पिलर नंबर 51 से जगदेव पथ पिलरनंबर 4 तक : राजकीय महिला पोलटेक्नीक, जेडी वीमेंस कॉलेज, वेस्ट प्वाइंट, टीनी टॉट, गलेक्सी पब्लिक स्कूल, बेली रोड गांधी मैदान रामगुलाम चौक से बहादुरपुर पुल पूर्वी छोर: पटना कॉलेजिएट, महिला विद्यालय, कला, कन्या मध्य विद्यालय, सालिमपुर अहरा, देवी दयाल उच्च विद्यालय, पीरमुहानी, मानदा समादार मध्य विद्यालय, लालजी टोला, कन्या मध्य विद्यालय, लालजी टोला, संट सेवेरियल हाइस्कूल, चिरैयाटाड़ हाइस्कूल, लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाइस्कूल, रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, सर जेडी विद्यालय, पाटलिपुत्र, गंगा देवी महिला काॅलेज, राजकीय बालक राजेंद्र नगर हाइस्कूल, कॉलेज ऑफ कॉमर्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement