राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड बनायेगी मानव शृंखला
पटना : बुधवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की ओर से गांधी मैदान के आइएमए हॉल में राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया. इसमें पूरे बिहार की महिला प्रतिनिधि शामिल हुई. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला ब्रिगेड की मुहिम रंग लायी है. सरकार ने बिहार में शराबबंदी लागू कर […]
पटना : बुधवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की ओर से गांधी मैदान के आइएमए हॉल में राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया. इसमें पूरे बिहार की महिला प्रतिनिधि शामिल हुई.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला ब्रिगेड की मुहिम रंग लायी है. सरकार ने बिहार में शराबबंदी लागू कर महिलाओं के लिए सौगात पेश की है. ऐसे में सरकार की ओर से 21 जनवरी को सबसे बड़े मानव शृंखला अभियान में सभी महिला प्रतिनिधियों को अपने-अपने जिले से मानव शृंखला बना कर उपस्थिति दर्ज करायेंगी. बिहार सरकार के सबसे बड़े मानव शृंखला संगठन की 15 लाख महिलाएं शामिल होंगी.