परेशान ना हों इंटर-मैट्रिक के परीक्षार्थी, इस दिन भी भरें परीक्षा फार्म

पटना : इंटरमीडिएट 2017 की वार्षिक परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक दिन की मोहलत दी है. वैसे परीक्षार्थी 19 जनवरी को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, एक बार फिर इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 20 और 21 जनवरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:57 AM
पटना : इंटरमीडिएट 2017 की वार्षिक परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक दिन की मोहलत दी है. वैसे परीक्षार्थी 19 जनवरी को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, एक बार फिर इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 20 और 21 जनवरी का समय और दिया गया है. ज्ञात हो कि इंटर के ऑनलाइन फॉर्म की तिथि 16 को समाप्त हो गयी थी.कॉलेज अौर स्कूल की गलती की वजह से सैकड़ों परीक्षार्थी इंटर का परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पाये थे.
इसमें आरकेडी कॉलेज, दानापुर, टीपीएस कॉलेज, पटना, राजकीय महिला कॉलेज, गुलजारबाग के अलावा प्रदेश के कई कॉलेज और स्कूल के परीक्षार्थी शामिल थे. बोर्ड अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म में उन परीक्षार्थियों को शामिल किया गया है. जिनका 11वीं के सेंटअप एग्जाम का रिजल्ट समय से समिति को नहीं मिल पाया था.

Next Article

Exit mobile version