खरीदे जायेंगे 1507 अग्निशामक यंत्र
पटना : सभी चार सचिवालय मुख्य सचिवालय, विकास भवन, सिंचाई भवन और विश्वेश्वरैया भवन को आग से बचाने के लिए अग्निशामक यंत्र की खरीद की जायेगी. चारों सचिवालय भवनों की सुरक्षा के लिए 1507 फायर एक्सटिंग्यूसर यंत्र की खरीद की जायेगी. इसके लिए गृह विभाग ने 86 लाख 71 हजार रुपये जारी कर दिये हैं. […]
पटना : सभी चार सचिवालय मुख्य सचिवालय, विकास भवन, सिंचाई भवन और विश्वेश्वरैया भवन को आग से बचाने के लिए अग्निशामक यंत्र की खरीद की जायेगी. चारों सचिवालय भवनों की सुरक्षा के लिए 1507 फायर एक्सटिंग्यूसर यंत्र की खरीद की जायेगी. इसके लिए गृह विभाग ने 86 लाख 71 हजार रुपये जारी कर दिये हैं.
डीजी फायर ब्रिगेड ने सचिवालय भवनों को आग से सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद गृह विभाग ने यह पहल की है. जारी किये गये रुपये से यंत्र खरीदने के लिए आइजी सह उप महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.