राशि खर्च करने में पथ निर्माण विभाग अव्वल

विभाग द्वारा अब तक कुल बजट की 75 फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है पटना : चालू वित्तीय साल में पथ निर्माण विभाग बजट राशि खर्च करने में आगे है. विभाग द्वारा कुल बजट की 75 फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है. शेष 25 फीसदी राशि भी खर्च कर लेने की संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:06 AM
विभाग द्वारा अब तक कुल बजट की 75 फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है
पटना : चालू वित्तीय साल में पथ निर्माण विभाग बजट राशि खर्च करने में आगे है. विभाग द्वारा कुल बजट की 75 फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है. शेष 25 फीसदी राशि भी खर्च कर लेने की संभावना है.
राज्य में सड़क, पुल-पुलिया, जिला सड़कें, भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण आदि पर राशि खर्च हो रही है. इसमें कई सड़कों का निर्माण काम समय पर चल रहा है. कई सड़कों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में विभाग का 6600 करोड़ का बजट है. इसमें योजना मद में लगभग 5651 करोड़ व गैर योजना मद में लगभग 947 करोड़ है. अब तक विभाग ने योजना मद में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण में 4249 करोड़ व गैर योजना मद में ओपीआरएमसी सहित अन्य में लगभग 576 करोड़ खर्च कियाहै. जानकारों के अनुसार शत प्रतिशत बजट राशि खर्च करने में विभाग पिछले पांच साल से अव्वल रहा है.
अगला बजट होगा लगभग 7300 करोड़ : मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सड़क व पुल-पुलिया निर्माण में तेजी लाने के लिए विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट में राशि बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. जानकारों का कहना है. पिछले बजट का कम से कम 10 से 15 फीसदी बजट राशि में बढ़ोतरी होती है. अगले साल लगभग 7300 करोड़ का बजट होगा.
सड़क, पुल निर्माण पर जोर : राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य के अनुसार सड़कों व पुल का निर्माण हो रहा है. कई सड़कों की रिपेयरिंग हो रही है. ओपीआरएमसी के तहत सड़कों के मेंटेनेंस पर ध्यान दिया जा रहा है. दरभंगा में उजान से घनश्यामपुर सड़क निर्माण का टेंडर की प्रक्रिया हो रही है. 55 करोड़ से सड़क निर्माण होना है.
मैथिल कोकिल कवि विद्यापति की जन्मस्थली विस्फी से कमतौल सड़क में 36-36 करोड़ की तीन पुल का निर्माण हो रहा है. बकरपुर चौक से सुल्तानपुर सड़क 31 करोड़ व रोसड़ा, बरियाही, बहेड़ी सड़क निर्माण 29 करोड़ से हो रहा है. दक्षिण बिहार में शेखपुरा में रमजानुपर में 13 करोड़, भागलपुर में जगदीशपुर से सन्हौला सड़क 40 करोड़ व अनादिपुर से पीरपैंती के बीच 32 करोड़ से सड़क निर्माण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version