विश्व रिकॉर्ड से भाजपा नेताओं का टूट जायेगा भ्रम : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी चित भी अपनी और पट भी अपनी रखते हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो मानव शृंखला बनने वाली है उसके विश्व रिकाॅर्ड से उनका भ्रम टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पूर्ण शराबबंदी को […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी चित भी अपनी और पट भी अपनी रखते हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो मानव शृंखला बनने वाली है उसके विश्व रिकाॅर्ड से उनका भ्रम टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पूर्ण शराबबंदी को राजनैतिक रंग देने के फिराक में हैं. लेकिन, उनकी मंशा पर पानी फिर जा रहा है.
नीतीश कुमार ने जब बिहार को नशामुक्त बनाने का अभियान शुरू किया था तो सुशील माेदी उसे जातीय रंग दे रहे थे. फिर कहा कि जिन शराब व्यापारियों को इस बंदी से नुकासान हुआ उसकी भरपायी सरकार करे. बिहार सरकार ने नुकसान की भरपायी भी की. अब कह रहे कि शराब फैक्टरियां क्यों लगी हैं? तो उसे भी बंद किया जा रहा है.
अब सुशील मोदी कह रहे कि यह उनकी जीत है. लेकिन, यह तो पहले से ही तय था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी की सफलता के लिए हर फैसले पर मुहर लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को शराबबंदी का कानून समझ में नहीं आ रहा है. शराबबंदी के बाद बीते वर्ष के मुकाबले आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है.