‘नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को धक्का, लाखों हुए बेरोजगार’

पटना : प्रदेश कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को आरबीआइ के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने आरबीआइ के वरिष्ठ मैनेजर को गवर्नर व सेंट्रल बोर्ड के डायरेक्टर के नाम स्मारपत्र सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, बिहार प्रभारी केएल शर्मा व प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:12 AM
पटना : प्रदेश कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को आरबीआइ के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने आरबीआइ के वरिष्ठ मैनेजर को गवर्नर व सेंट्रल बोर्ड के डायरेक्टर के नाम स्मारपत्र सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, बिहार प्रभारी केएल शर्मा व प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने किया. प्रदर्शन में कांग्रेसी मंत्री डाॅ मदन मोहन झा व अब्दुल जलिल मस्तान सहित विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. डाॅ चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को धक्का लगा है. रिजर्व बैंक की स्वायतता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. केएल शर्मा ने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा आम लोग प्रभावित हुए हैं. लाखों बेरोजगार हो गये. प्रदर्शन में विधायक अमिता भूषण, भावना झा, विधान पार्षद डाॅ दिलीप चौधरी, रामचंद्र भारती, प्रेमचंद मिश्र, एचके वर्मा, डाॅ हरखू झा, राजेश कुमार सिन्हा, मुशर्रफ अली, जयंती झा आदि शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को सौंपा ज्ञापन
नोटबंदी से लोगों की परेशानी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से पूछे गये पांच सवाल के जवाब के संदर्भ में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को ज्ञापन सौंपा गया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जवाब में कहा कि नोटबंदी का फैसला देश हित में है.

Next Article

Exit mobile version