13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में दूरसंचार में 20 लाख नौकरियां, हो जायें तैयार

पटना / नयी दिल्ली : यह साल बेरोजगारों के लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. दूरसंचार क्षेत्र में इस साल 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डाटा पहुंच का विस्तार और नये सेवा प्रदाताओं के प्रवेश से दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ेंगे. […]

पटना / नयी दिल्ली : यह साल बेरोजगारों के लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. दूरसंचार क्षेत्र में इस साल 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डाटा पहुंच का विस्तार और नये सेवा प्रदाताओं के प्रवेश से दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ेंगे. यह रिपोर्ट टीम लीज ने दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के साथ मिलकर तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों में 17.06 लाख नौकरी होगी. वहीं दूसरी ओर सेवा प्रदाता कंपनियों में 3.7 लाख वैकेंसी होगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नये खिलाड़ियों के प्रवेश और सरकार की मेक इन इंडिया जैसी पहल व मोबाइल अथर्व्यवस्था पर जोर से इस क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक 5 जी प्रौद्योगिकी के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र भी बढ़ेगा. इससे दीर्धअवधि में बड़ी रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार से जुड़े विभाग बुनियादी सुविधा में 2020-21 तक 9.20 लाख रोजगार व 2021 तक इस क्षेत्र में कुल मिलाकर 87 लाख लोगों की आवश्यकता होगी. तकनीकी तौर पर दक्ष युवकों को इससे लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें