पॉल्यूशन बोर्ड ने सिया को कमरा खाली करने को कहा
पटना : बिहार में केंद्रीय पर्यावरण-प्रदूषण समाघात पर्षद बेघर हो जायेगा. बेल्ट्रोन-भवन के मात्र दो कमरों में चल रहे पर्षद कार्यालय को बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद ने सिया, यानी केंद्रीय पर्यावरण-प्रदूषण समाघात पर्षद को कमरा खाली करने को कहा है. प्रदूषण पर्षद के इस आदेश से सिया बिहार में बेघर हो जायेगा. भवन, रोड, इंडस्ट्री, […]
पटना : बिहार में केंद्रीय पर्यावरण-प्रदूषण समाघात पर्षद बेघर हो जायेगा. बेल्ट्रोन-भवन के मात्र दो कमरों में चल रहे पर्षद कार्यालय को बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद ने सिया, यानी केंद्रीय पर्यावरण-प्रदूषण समाघात पर्षद को कमरा खाली करने को कहा है. प्रदूषण पर्षद के इस आदेश से सिया बिहार में बेघर हो जायेगा.
भवन, रोड, इंडस्ट्री, नदियों, बालू उड़ाही और उद्योगों की पाॅल्यूशन जांच करने की केंद्रीय पर्यावरण-प्रदूषण समाघात पर्षद महत्ती जिम्मवारी निभा रहा है. सिया यह जिम्मेवारी महज एक चेयरमैन और दो सहायकों के बूते निभा रहा है. सिया ने हाल ही में गंगा ड्राईव-वे, विधानसभा-भवन, बिहार-भवन और म्यूजियम आदि के निर्माण पर रोक लगाने का आदेश जारी कर राज्य में हड़कंप मचा दिया था. अब उसी सिया में कमरा खाली करने को ले कर हड़कंप मचा है. सिया को पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कमरें खाली करने का यह आदेश तब जारी किया है, जब सात मई, 2015 की एनजीटी की बैठक में मुख्य सचिव ने कार्यालय-भवन मुहैय्या कराने की स्वीकृति और फिनासिंयल इकनॉमी दिये जाने का समर्थन दिया था. अब दोनों स्वीकृति को खारिज किया जा रहा है.