कुएं से युवती का नग्न शव बरामद
दुष्कर्म व हत्या की आशंका फुलवारीशरीफ. बेऊर थाने के हरनीचक गांव में घनी आबादी के बीच मुख्य सड़क किनारे एक कुएं से गुरुवार को नग्न अवस्था में करीब पच्चीस से तीस वर्षीया अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. शव काफी बदबू दे रहा था. लोगों में तरह-तरह की चर्चा […]
दुष्कर्म व हत्या की आशंका
फुलवारीशरीफ. बेऊर थाने के हरनीचक गांव में घनी आबादी के बीच मुख्य सड़क किनारे एक कुएं से गुरुवार को नग्न अवस्था में करीब पच्चीस से तीस वर्षीया अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
शव काफी बदबू दे रहा था. लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही थी. पुलिस विक्षिप्त और कुएं में गिरने से मौत होने की बता रही है.पुलिस यह बता पाने में असफल साबित हो रही है कि कितने दिनों से विक्षिप्त युवती या महिला इस इलाके में घूम रही थी. वहीं, लोग दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने की आशंका भी जता रहे थे. पुलिस ने कुएं से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेऊर के थानेदार धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की कुएं से बरामद शव से काफी बदबू आने से लगता है कि पांच से छह दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चल रहा है कि किसी विक्षिप्त युवती का शव हो सकता है. शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ सकती है.