profilePicture

बिहार : पलामू एक्सप्रेस से टकरायी मारुति कार, बाल-बाल बचे यात्री

पटना : बिहार की राजधानी पटना से गया होते हुए पलामू को जाने वाले पटना-पलामू एक्सप्रेस के एक वाहन से टकरा जाने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक रात करीब पौने दस बजे ट्रेन पटना से गया जा रही थी उसी वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:35 AM
an image

पटना : बिहार की राजधानी पटना से गया होते हुए पलामू को जाने वाले पटना-पलामू एक्सप्रेस के एक वाहन से टकरा जाने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक रात करीब पौने दस बजे ट्रेन पटना से गया जा रही थी उसी वक्त चाकंद स्टेशन के पास ट्रेन एक मारुती कार से टकरा गयी. मारुति ट्रेन के इंजन के साथ ट्रैक में फंस गयी. बाद में ट्रेन चालक ने सावधानी के साथ ट्रेन की स्पीड को काबू में किया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि टक्कर होने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद तुरंत रेल अधिकारी वहां पहुंचे और पूरी स्थिति को संभाला.

घटना में मारुति के परखच्चे उड़ गये हैं. मारुति सवार लोग पहले ही निकलकर भाग चुके थे. इसलिए किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेल सूत्रों के मुताबिक स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया गया. किसी प्रकार की किसी भी क्षति की कोई खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version