नौबतपुर में युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

नौबतपुर. बदमाशों ने थाना क्षेत्र के अभरनचक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उसके जांघ में लगी है. घायल युवक को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान हरिशंकर कुमार(35) के रूप में गयी है. गोली चलते ही गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 6:39 AM

नौबतपुर. बदमाशों ने थाना क्षेत्र के अभरनचक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उसके जांघ में लगी है. घायल युवक को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान हरिशंकर कुमार(35) के रूप में गयी है. गोली चलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में जख्मी युवक हरिशंकर कुमार ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उसका भाई नूनू गांव की ही एक लड़की को प्रेम प्रसंग में ले भागा था. तब से उसका भाई और लड़की गांव नहीं लौटे हैं.

युवक ने कहा कि वह हरियाणा में फैक्टरी में काम करता है. पिछले महीने 11 दिसंबर को उसकी शादी थी. जब शाम में वह गांव में सड़क के पास खड़ा था उसी वक़्त शराब के नशे में राकेश गाली देते हुए उसके पास आया और पिस्तौल से उस पर गोली चला दी. एएसपी ने बताया कि आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि, घटना का कारण अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

बिक्रम : शुक्रवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. गोलीबारी में एक पक्ष के राम दिनेश यादव की 15 वर्षीया पुत्री अमृता कुमारी गोली लगने से जख्मी हो गयी.

घटना की सूचना पर रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण दलबल के साथ पहुंचे व जख्मी किशोरी को बिक्रम पीएचसी में भरती कराया. गोली किशोरी के पैर में लगी है. इस बाबत किशोरी के चाचा संजय यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गणेश यादव सहित अन्य लोगों को नामजद बनाया गया है. ग्रामीणों के अनुसार पहले भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है.

Next Article

Exit mobile version