रिकॉर्ड 17.68 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में होंगे शामिल
पटना : मैट्रिक 2017 की परीक्षा में 17,68,770 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. परीक्षार्थियों की यह संख्या अभी तक के मैट्रिक परीक्षा का सबसे ज्यादा संख्या है. इसमें 13,47,839 परीक्षार्थी नियमित और प्राइवेट है. वहीं एक्स परीक्षार्थियों की संख्या 4,20,931 है. पिछले साल 15,73,498, जबकि वर्ष 2015 में 14,47,289 छात्रों ने फॉर्म भरा था. ऑनलाइन मैट्रिक के […]
पटना : मैट्रिक 2017 की परीक्षा में 17,68,770 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. परीक्षार्थियों की यह संख्या अभी तक के मैट्रिक परीक्षा का सबसे ज्यादा संख्या है. इसमें 13,47,839 परीक्षार्थी नियमित और प्राइवेट है. वहीं एक्स परीक्षार्थियों की संख्या 4,20,931 है. पिछले साल 15,73,498, जबकि वर्ष 2015 में 14,47,289 छात्रों ने फॉर्म भरा था. ऑनलाइन मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भराने की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी. विलंब दंड के साथ 19 और 20 जनवरी तक का समय ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थी को दिया गया था. वहीं, इंटर के परीक्षार्थियों को दो दिन 20-21 जनवरी दिया गया था. इसमें उन परीक्षार्थियों को मौका मिलेगा, जो सेंटअप एग्जाम के रिजल्ट समिति के पास नहीं पहुंचने के कारण फॉर्म भरने से वंचित हो गये थे. 20 जनवरी को इंटर के परीक्षा फॉर्म में लगभग 5000 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा.
पटना जिला में इंटर की परीक्षा के लिए 77 परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है. वहीं जिला में 75 परीक्षा केंद्र मैट्रिक की परीक्षा के लिए होंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से परीक्षा केंद्र की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया गया है.