विश्वेश्वरैया भवन में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल

पटना : एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विश्वेश्वरैया भवन में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के सचिवालय विश्वेश्वरैया भवन में काम करनेवाले सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों को भूकंप की आपदा से बचने की और जान माल की क्षति को कम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 6:43 AM
पटना : एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विश्वेश्वरैया भवन में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के सचिवालय विश्वेश्वरैया भवन में काम करनेवाले सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों को भूकंप की आपदा से बचने की और जान माल की क्षति को कम करने की जानकारी दी गयी.
सायरन बजते ही सिर पर हाथ रख कर्मचारी बाहर भागे : शुक्रवार को मॉक ड्रिल के शुरू होते ही भूकंप का सायरन बजा और विश्वेश्वरैया भवन में काम करने वाले कर्मचारियों ने एनडीआरएफ के जवानों की देखरेख में झुको, ढको, पकड़ो की स्थिति में कार्यालय से बाहर निकले. इसके बाद कार्यालय के आपातकालीन रास्ते से सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर इकट्ठा किया गया. भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.
आपदा प्रबंधन को दें प्राथमिकता: तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आपदा से बचाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है. उन्होंने राज मिस्त्री और अभियंताओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण का रोडमैप तैयार किया है. इस पर सुनियोजित ढंग से काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version