जाम अब भी जंजाल

मुसीबत. फुलवारी से जीरो माइल तक बस कतारें ट्रैफिक पुलिस नदारद पटना : लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी बाइपास जाम रहा. फुलवारी से अनिसाबाद फिर बेऊर मोड़ से लेकर महात्मा गांधी सेतु तक ट्रकों की अटूट कतारें लगी रहीं. दिन में कई बार सड़क का दोनों फ्लैंक बिल्कुल बंद होने स्थिति में आ गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 6:44 AM
मुसीबत. फुलवारी से जीरो माइल तक बस कतारें
ट्रैफिक पुलिस नदारद
पटना : लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी बाइपास जाम रहा. फुलवारी से अनिसाबाद फिर बेऊर मोड़ से लेकर महात्मा गांधी सेतु तक ट्रकों की अटूट कतारें लगी रहीं. दिन में कई बार सड़क का दोनों फ्लैंक बिल्कुल बंद होने स्थिति में आ गया. भारी वाहनों के सुबह से देर रात तक खड़ा रहने से बाइपास पर जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. अपने निजी वाहनों में फंसे लोगों को बेऊर मोड़ से सिपारा पुल तक जाने में एक घंटे का समय लग गया. जाम के कारण स्कूली वाहनों को भी इसमें फंसना पड़ा. इस कारण स्कूली बच्चे परेशान होते रहे.
मंगलवार से ही लग रहा है जाम, नहीं हो रही कोई विशेष व्यवस्था :
एनएच पर बीते चार दिनों से जाम लग रहा है. मंगलवार से ही ट्रकों की लंबी लाइनें बाइपास पर लगातार जमी हुई है. हालांकि पिछले दिनों काम में लापरवाही के आरोप में दो ट्रैफिक कर्मियों को निलंबित किया गया था, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष जवानों को तैनात नहीं किया गया. अनिसाबाद मोड़ पर सिपाही की तैनाती के बाद मात्र बेऊर मोड़ के पास और फिर सीधे सिपारा पुल के पास जवानों को लगाया गया है. जाम के कारण बाइपास में ट्रैफिक के मोबाइल वाहन भी नहीं घूम रहे हैं. जाम में ट्रैफिक के जवान भी मुस्तैद नहीं दिखे.
शहर में भी दिखा असर : मंगलवार को शहर के जाम का कोई विशेष असर नहीं था, लेकिन कुछ एक जगहों पर रुक-रुक का जाम जैसे हालात पैदा हो गये. दिन में एक बजे के लगभग तारामंडल, विद्यापति मार्ग, इनकम टैक्स के आस-पास के क्षेत्र में जाम लगा रहा.
पटना सिटी : बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों के साथ यात्री वाहनों का दबाव शुक्रवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर कायम रहा, जिस वजह से लगातार तीसरे दिन भी जाम की स्थिति रही. पुलिसकर्मियों ने मालवाहक वाहनों को कतार में लगा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश की, थोड़ी राहत भी मिली, लेकिन वाहनों का दबाव कायम रहा. सेतु पर जीरो माइल से लेकर वनवे स्थल तक सरकते हुए वाहन निकल रहे थे. दरअसल सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है, जिससे यह समस्या कायम है. इधर, राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आ रही थीं.

Next Article

Exit mobile version