9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पीएम नोटबंदी पर और नीतीश शराबबंदी पर पीठ थपथपा रहे’

पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी और नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर झूठ-मूठ अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. नोटबंदी और शराबबंदी के नाम पर दोनों नेता पाखंड कर रहे हैं. शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला में भाकपा-माले शिरकत नहीं करेगी. पटना के आइएमए […]

पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी और नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर झूठ-मूठ अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. नोटबंदी और शराबबंदी के नाम पर दोनों नेता पाखंड कर रहे हैं. शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला में भाकपा-माले शिरकत नहीं करेगी. पटना के आइएमए हॉल में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 10 वर्षों तक तो लोगों को शराब पिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. माले शराबबंदी के विरोध में नहीं है. बिहार सरकार इसे लोकतांत्रिक तरीके से लागू तो करे. उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में सभी वाम दल गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. वहां वाम गंठबंधन को बेहतर सफलता मिलने का पक्की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीयमहत्व के चुनाव हैं.
इन चुनाव में गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला करनेवालों कोकरारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा, भूमि सुधार औररोजगार के सवाल पर पार्टी बिहार में आंदोलन करेगी. 19 फरवरी को माले पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली करेगी. रैली में शामिल होने के लिए अन्य वामदलों को भी आमंत्रित किया जायेगा. 11 से 17 फरवरी तक बिहार के सभी जिलों में अधिकार यात्रा निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें