पिछड़ों का विरोधी है भाजपा : केसी त्यागी
पटना : जदयू ने आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के उस बयान का कड़ा प्रतिवाद किया है जिसमें उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक बार फिर आरक्षण खत्म करने की वकालत की है. पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा पिछड़ा विरोधी है और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. उन्होंने […]
पटना : जदयू ने आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के उस बयान का कड़ा प्रतिवाद किया है जिसमें उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक बार फिर आरक्षण खत्म करने की वकालत की है. पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा पिछड़ा विरोधी है और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. उन्होंने यूपी समेत अन्य राज्यों के मतदाताओं से विधानसभा चुनावों में भाजपा को परास्त करने की अपील की. त्यागी ने कहा कि इसके पहले भी आरएसएस का आरक्षण को समाप्त करने का बयान आ चुका है.
कांग्रेस नोटबंदी के असर पर करेगी मंथन
पटना : 23 को कांग्रेस अपने जन वेदना सम्मेलन में नोटबंदी के असर पर मंथन करेगी. सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि, जिला एवं प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, मोरचा, संगठन- प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति के सदस्यों का जुटान होगा. राज्य स्तरीय सम्मेलन में जिला एवं प्रखंडों से आये प्रतिनिधि ग्रामीण स्तर पर नोटबंदी से किसान, मजदूर, छात्र, छोटे व्यवसायी एवं साग-सब्जी बेचने वाले छोटे मजदूरों की कमाई पर प्रतिकूल असर पड़ने की समस्या पर विचार विमर्श करेंगे. अर्थव्यवस्था एवं जीडीपी पर नोटबंदी का जो प्रतिकूल असर पड़ा है, उस पर भी गहन विचार विमर्श होगा.