पटना : सीवान में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक शनिवार से शुरू हो रही है. दो दिवसीय इस बैठक में भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर फैसला ले सकती है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक है.
लंबे अरसे के बाद पटना से बाहर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसके लिए सभी प्रमुख नेता सीवान पहुंच गये हैं. शुक्रवार को स्थानीय होटल में पार्टी पदाधिकारी एकत्र हुए और बैठक के एजेंडाें पर विचार- विमर्श किया. सीवान पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की वजह से राजनीतिक तौर पर भी चर्चित रहा है और यहां पहली बार भाजपा कार्यसमिति की बैठक हो रही है.