पटना : बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक ड्यूटी में लगे एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को खूब लोग शेयर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह पुलिसकर्मी गाड़ी छोड़ने की एवज में रकम ले रहा है. अशोक राजपथ इलाके में एक गाड़ी को छोड़ने के एवज में 1500 रुपये की वसूली करते हुए एक होमगार्ड जवान बृजबिहारी तिवारी की वीडियो वायरल हो गया है. मामला सामने आने के बाद इसकी जांच ट्रैफिक एसपीने की. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास की अनुशंसा पर एसएसपी मनु महाराज ने उक्त होमगार्ड जवान के अनुबंध को रद्द करने की अनुशंसा कर दी. बताया जाता है कि उक्त वीडियो में जवान किसी से फोनपर बात कर कह रहा है कि इन लोगों ने पैसे दे दिये हैं और अब वह उनकी गाड़ी छोड़ रहा है.
पटना में घूस लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, अनुबंध रद्द pic.twitter.com/L9UyMaUyuw
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) January 21, 2017
इसके साथ ही वीडियो में रुपये गिनकर पॉकेट में रखते हुए की भी तसवीर है. बृजबिहारी तिवारी यातायात संचालक दो पर तैनात था और यह औरंगाबाद का होमगार्ड का जवान है और पटना में उसकी ड्यूटी थी.