22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में नौ बच्चों ने लिया जन्म, परिजनों ने नाम रखा नीतीश

मुजफ्फरपुर . मानव शृंखला को विश्व रिकाॅर्ड बनाने के लिए एक तरफ जहां महिलाएं सड़कों पर साथ-साथ हाथ जोड़े खड़ी थीं, वहीं एसकेएमसीएच में प्रसव विभाग में भरती महिलाओं ने भी शराब के विरुद्ध जारी अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. यहां पहुंची महिलाएं भी शराबबंदी के पक्ष में नारे बुलंद करने लगीं. शनिवार […]

मुजफ्फरपुर . मानव शृंखला को विश्व रिकाॅर्ड बनाने के लिए एक तरफ जहां महिलाएं सड़कों पर साथ-साथ हाथ जोड़े खड़ी थीं, वहीं एसकेएमसीएच में प्रसव विभाग में भरती महिलाओं ने भी शराब के विरुद्ध जारी अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. यहां पहुंची महिलाएं भी शराबबंदी के पक्ष में नारे बुलंद करने लगीं. शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि के आठ बजे तक प्रसव वार्ड में भरती 12 महिलाओं में नौ ने पुत्र को जन्म दिया.

जन्मजात बच्चों के माता-पिता ने अपने-अपने पुत्र का नाम नीतीश कुमार रख दिया. कहा, मेरा बेटा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह सामाजिक बुराइयों का नाश करनेवाला बनेगा. सीएम जैसा मजबूत निर्णय लेनेवाला बनेगा. फिर क्या था, सभी अपने-अपने बच्चे को नीतीश कुमार कह कर बुलाने लगे. गर्भवती महिलाओं के साथ अस्पताल में उसके पति व परिजन भी पहुंचे थे. सभी मानव शृंखला से बेहद प्रभावित थे. एक जुबान से लोग कह रहे थे, शराबबंदी कर सीएम नीतीश कुमार ने समाज का उद्धार कर दिया है. समाज को अवैध तरीके से पहुंच रही शराब से बचाने की बड़ी जवाबदेही पुलिस, प्रशासन व उत्पाद विभाग के कंधों पर है. समाज को शराब से बचाना. हथौड़ी से आये विपिन बिहारी राय बताते हैं कि समाज को सतर्क रहना होगा.

शराब अब बहिष्कृत हो गयी है. शराबमुक्त समाज बनाने के संकल्प में हम लोग भी सीएम के साथ हैं. मुशहरी के सुनील कुमार बताते हैं कि बहुत बड़ा अभियान है. अब समाज में हर घरों में पैसा बच रहा है. लोग सही तरीके से पौष्टिक आहार ले सकेंगे. अमरेश पासवान बताते हैं कि इस अभियान से समाज के निचले तबके के लोगों को जबरदस्त फायदा हुआ है. बच्चे को अब शराब पर खर्च होने वाले पैसे से अच्छी शिक्षा मिलेगी.

शनिवार को एसकेएमसीएच के प्रसव वार्ड में नौ महिलाओं ने पुत्र को जन्म दिया है़ उन्होंने पहले से संकल्प कर रखा था कि अगर बेटा हुआ, तो उसका नाम मुख्यमंत्री के नाम पर रखेंगे. बच्चे के जन्म के बाद उसके परिजन उसे नीतीश कहके बुला रहे हैं. अस्पताल में मिठाइयां भी बांटी गयी हैं.

डाॅ सुनील शाही, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच

इन महिलाओं ने दिया पुत्र को जन्म

मिंटू देवी, पति विनय राम, राजेपुर, मोतिहारी

रानी देवी, पति अशोक राम, मीनापुर, मुजफ्फरपुर

निर्जल देवी, पति विनोद कुमार, मीनापुर, मुजफ्फरपुर

सविला खातून, पति मो हुसैन, मीनापुर, मुजफ्फरपुर

रेखा देवी, पति अमरेश पासवान, मीनापुर, मुजफ्फरपुर

ब्यूटी देवी, पति विपिन बिहारी राय, हथौड़ी, मुजफ्फरपुर

नीतू कुमारी, पति सोनू महतो, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी

पूनम देवी, पति शंभु सहनी, औराई, मजफ्फरपुर

सुनैना देवी, पति सुनील सहनी, मुशहरी, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें