बहुआर नदी पर बनेगा नया चेक डैम
पटना: लखीसराय-जमुई को जर्जर चेक डैमों से जल संसाधन विभाग 15 माह में मुक्ति दिला देगा. 6.42 करोड़ की लागत से दोनों जिलों में तीन पुराने जर्जर चेक डैमों का जीर्णोद्धार तो होगा ही, एक नये चेक-चैम का भी निर्माण होगा. चेक-डैमों के निर्माण से दोनों जिलों के हलसी और रामगढ़ प्रखंड की बाढ़ से […]
पटना: लखीसराय-जमुई को जर्जर चेक डैमों से जल संसाधन विभाग 15 माह में मुक्ति दिला देगा. 6.42 करोड़ की लागत से दोनों जिलों में तीन पुराने जर्जर चेक डैमों का जीर्णोद्धार तो होगा ही, एक नये चेक-चैम का भी निर्माण होगा. चेक-डैमों के निर्माण से दोनों जिलों के हलसी और रामगढ़ प्रखंड की बाढ़ से भी सुरक्षा होगी.
लखीसराय में बहुआर नदी पर चेक-डैम न होने के कारण नदी का पानी बरबाद हो जा रहा है. बहुआर नदी के आसपास के किसान नदी की पानी से रबी-खरीफ की सिंचाई के लिए अपने-अपने स्तर से बाड़-नाला बना कर किसी तरह पटवन कर रहे हैं. नया चेक-डैम बनने से एक हजार से अधिक किसानों को सिंचाई की निर्बाध सुविधा मिलने लगेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें डेढ़ वर्षों तक इंतजार करना होगा.
भवरिया, महिसौरा व सीसमा के पुराने जर्जर डैमों का भी होगा जीर्णोद्धार
जल संसाधन विभाग बहुआर से जुड़ी तीन और नदी भवरिया, महिसौर और सीसमा पर वर्षों पूर्व बने चेक-डैमों का भी जीर्णोद्धार करायेगा. तीनों चेक-डैमों के जर्जर होने के कारण लखीसराय, जमुई, हलसी और रामगढ़ को रबी-खरीफ सिंचाई के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चेक-डैमों के जर्जर होने के कारण बहुआर नदी से तय क्षमता से 50 प्रतिशत कम ही पानी छोड़ा जा रहा.
जर्जर चेक डैमों कि जीर्णोद्धार से दोनों जिलों के 47 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा सुलभ होगी. जल संसाधन विभाग ने नये चेक डैम के निर्माण और पुराने जर्जर चेक डैमों का हर-हाल में 15 माह में जीर्णेद्धार कराने का लक्ष्य मॉनीटरिंग सेल को दिया है.