यूपी चुनाव में जदयू के स्टैंड पर नीतीश से चर्चा करेंगे शरद और त्यागी

पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी रविवार को पटना आयेंगे. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू के स्टैंड पर चर्चा होगी. सोमवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक का यूपी चुनाव भी प्रमुख एजेंडे में से एक होगा. यूपी में सपा और कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 7:49 AM
पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी रविवार को पटना आयेंगे. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू के स्टैंड पर चर्चा होगी. सोमवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक का यूपी चुनाव भी प्रमुख एजेंडे में से एक होगा. यूपी में सपा और कांग्रेस के गंठबंधन पर नजर रखे जदयू ने कहा है कि बिहार के तर्ज पर भाजपा को वहां रोके जाने की पहल में समाजवादी पार्टी नाकाम रही है.

यूपी चुनाव के संदर्भ में शनिवार को रालोद नेता अजित सिंह जदयू नेता शरद यादव के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच यूपी के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. बैठक के बाद प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को हराने की पहल होती. लेकिल, यह काम आधा अधूरा ही रह गया है. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के रवैये से धर्मनिरपेक्ष दलों में निराशा है. इधर, यूपी चुनाव में जदयू के उतरने पर पार्टी में एक राय है. 23 को नीतीश कुमार ने कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. कोर कमेटी में अन्य मुद्दों के अलावा यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा चार अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी मंथन होगा.
बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर नजर
यूपी में पार्टी की नजर पूर्वांचल और बिहार की सीमा से सटे इलाके पर है. इन क्षेत्रों में सवा सौ से अधिक विधानसभा की सीटें हैं. यूपी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की छह प्रमंडलों में राजनीतिक सभा हो चुकी है. पार्टी शराबबंदी और सुशसन को यूपी में चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. इसको लेकर वहां के सामाजिक संगठनों और वोट के लिहाज से मजबूत मानी जानेवाली पटेल समुदाय सहित अन्य अतिपिछड़ी जाति के समूहों में चर्चा से जदयू उत्साहित है.

Next Article

Exit mobile version